UPSSSC Mukhya Sevika Online Form

UPSSSC Mukhya Sevika Online Form 2022 | Notification Out

अगर आप UPSSSC में हेड सर्वेंट की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तब बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ने जा रहे हैं क्योंकि हम इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी के साथ में UPSSSC Mukhya Sevika Online Form 2022 को लेकर बात करने वाले हैं | 

जहां पर हम UPSSSC Mukhya Sevika में कितनी वैकेंसी निकली है और UPSSSC Mukhya Sevika Online Form Date और UPSSSC Mukhya Sevika Online Notification के बारे में हर एक जानकारी को बिल्कुल सरल शब्दों में प्रदान करने की कोशिश करेंगे | 

हम यहां पर UPSSSC Mukhya Sevika Age को लेकर भी बताएंगे, कि इसमें आवेदन करने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए और कौन UPSSSC Mukhya Sevika के लिए आवेदन कर सकते हैं और कौन से महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी |

वहीं इसके अलावा UPSSSC Mukhya Sevika Salary को लेकर भी चर्चा करेंगे कि इसमें अगर आप नौकरी करते हैं तब 1 महीने की कितनी तनख्वाह दी जाएगी और इसके अलावा यह भी बताएंगे, कि अगर आपने इसके लिए आवेदन कर रखा है तब कैसे एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना है |

लेकिन यहां पर UPSSSC Mukhya Sevika Online Form 2022 को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारियों को देना शुरू करें उससे पहले बताना चाहेंगे कि इसी प्रकार की और भी नौकरी से संबंधित जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट उपलब्ध दूसरी पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं |

UPSSSC Vacancy Details Total 2693 Post

यहां पर हम बताना चाहेंगे कि UPSSSC (Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission) है के माध्यम से 2693 पोस्ट को निकाला गया है जो कि हेड सर्वेंट की है वही आप भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और पूरी प्रक्रिया को  नीचे बताने जा रहे हैं | 

वही हम कैटेगरी के हिसाब से बताना शुरू करें तब बताना चाहेंगे कि GENERAL को कुल मिलाकर 1079 पोस्ट है और EWS के लिए 269 पोस्ट को रखा गया है और OBC-727, SC-565, ST-53 पोस्ट का वितरण किया गया है |

UPSSSC Mukhya Sevika
UPSSSC Mukhya Sevika

जिससे कि आपको आसानी होगी यह समझने में कि आप कौन से कैटेगरी में आते हैं और उसके हिसाब से कितनी पोस्ट दी गई है जहां पर जनरल में सबसे ज्यादा पोस्ट देखने को मिलेगी वहीं ST में सबसे कम सिर्फ 53 पोस्ट दी गई है | 

इसके अलावा हम बताना चाहेंगे कि UPSSSC Mukhya Sevika Online Form के लिए कौन आवेदन कर सकता है जहां पर जिनके पास में बैचलर की डिग्री है वही इस बात का भी ध्यान रखना है कि बैचलर की डिग्री स्तर में एक विषय के रूप में समाजशास्त्र या सामाजिक कार्य या गृह विज्ञान या पोषण और बाल विकास के साथ कला।

हमने यहां पर जिंदगी डिग्री के बारे में बताया है अगर वह आपके पास में है तभी आप UPSSSC Mukhya Sevika Online Form के लिए आवेदन कर सकते हैं वही हम आगे बताएंगे, कि इसमें क्या आयु होनी चाहिए और इसकी फीस कितनी है | 

इस परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तारीख 

आवेदन करने की तारीख 3 जुलाई से शुरू होने वाली है उसके बाद में आप UPSSSC Mukhya Sevika के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं वहीं 24 जुलाई अंतिम तारीख को है इसके बीच में कभी भी आप आवेदन कर सकते हैं |

इसके अलावा फीस जमा करवाने की शुरुआत 24 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक रहने वाली है इसके बीच में आपको इसकी फीस जमा करवाने की आवश्यकता होगी वरना आपने जो आवेदन किया है वह स्वीकार्य नहीं होगा |

परीक्षा कब होगी उसकी तारीख का अभी तक कोई भी घोषणा नहीं की गई है जैसे ही पता चलता है हम यहां पर आपको सबसे पहले सूचित कर देंगे, वहीं इसके अलावा एडमिट कार्ड कब से डाउनलोड कर सकते हैं उसके बारे में भी कोई सुनिश्चित जानकारी नहीं है लेकिन परीक्षा से दो से 3 दिन पहले आसानी से आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं |

इस परीक्षा के लिए कितनी फीस और कितनी आयु सीमा है ?

जहां पर सबसे पहले हम बात करने वाले हैं कि UPSSSC Mukhya Sevika के लिए कितनी फीस देने की जरूरत होगी जहां पर सभी केटेगरी के लिए आपको सिर्फ  ₹25 खर्च करने की आवश्यकता होगी और सरकार की तरफ से इसकी फीस ₹25 रखी गई है |

इसके अलावा अगर आयु सीमा की बात करें तब हम बताना चाहेंगे कि सभी कैटेगरी के लिए कम से कम 21 वर्ष की आयु सीमा को अनिवार्य कर दिया गया है और  अधिक से अधिक 40 वर्ष की आयु तक की गई है |

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरा जाता है?

हम यहां पर बताना चाहेंगे कि आप UPSSSC Mukhya Sevika Form को दो तरीकों से भर सकते हैं और हम यहां पर इन दोनों के बारे में बिल्कुल विस्तृत जानकारी देंगे, जिससे कि जो भी तरीका आपको आसान लगे उसका इस्तेमाल कर सकते है | 

METHOD -1

  • वेबसाइट में लॉग इन करने के दो विकल्प उपलब्ध है सबसे पहले आप अपने व्यक्तिगत जानकारी जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड जन्म तारीख इन सभी जानकारियों के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं और यह सबसे आसान तरीका भी है |

METHOD – 2

  • वही हम यहां पर दूसरे तरीके के बारे में बात कर रहे हैं जिसमें की OTP की माध्यम से लॉगिन किया जा सकता है जहां पर आपके पास में सभी निजी जानकारी नहीं है तब OTP के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं |
  • लॉग इन करने के बाद उम्मीदवार की पूरी जानकारी, उसका फोटो और हस्ताक्षर भी दिखाई देगा, उम्मीदवार को उस पद से संबंधित जानकारी भरनी होगी जो वह मांग रहा है और आवेदन शुल्क 25/- रुपये का भुगतान करना होगा। .
  • कृपया सभी दस्तावेजों की जांच करें और एकत्र करें – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण।
  • कृपया भर्ती फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज़ तैयार करें – फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि।
  • ऑनलाइन आवेदन करने / आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से देखना चाहिए।
  • अंतिम जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट लें।

Official Notification = Click Here

निष्कर्ष

हमने इस पोस्ट के माध्यम से UPSSSC Mukhya Sevika Online Form और UPSSSC Mukhya Sevika Online Form Date को लेकर संपूर्ण जानकारियों को प्रदान कर दिया है वहीं इसी प्रकार की और जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट (Allsarkarijobfind.Com) के साथ में जुड़े रहे है | 

नोट 

हम यहां पर यह भी जरूर बताना चाहेंगे कि हमारी वेबसाइट की तरफ से किसी भी प्रकार की नौकरी प्रदान करने से संबंधित संपर्क नहीं करते हैं वही Allsarkarijobfind.Com वेबसाइट की तरफ से किसी भी भर्ती के नोटिफिकेशन के लिए शुल्क नहीं लिया जाता है कृपया करके फर्जी s.m.s. और फर्जी कॉल से पूरी तरीके से सावधान रहें |

About Author

5 thoughts on “UPSSSC Mukhya Sevika Online Form 2022 | Notification Out”

  1. Pingback: Indian Navy Agniveer Bharti 2022 | - Welcome to website

  2. Pingback: Up Police Constable Vacancy 2022 | कांस्टेबल 26382 पदों पर भर्ती

  3. Pingback: Zila Panchayat Bijapur Recruitment 2022 | - Welcome to website

  4. Pingback: BPNL Bharti 2022 Notification Out | - Welcome to website

  5. Pingback: Rajasthan Anganwadi Recruitment 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top